उस दिन गाड़ी चलाते हुये देखा कि एक एक बंदा ड्राइविंग के साथ साथ Sms भी कर रहा है। मेरा इतना दिमाग खराब हुआ कि अपनी बियर बोतल उसको फेंक कर दे मारी।
Change is good, but Rupees are better.
खैरीयत पूछने का ज़माना गया साहब,
आदमी ऑनलाइन दिख जाये तो समझ लेना सब ठीक हैं...
.
भगवान हम सबको आनलाइन रखें...
Kisi Se Koi Cheez Maango To Aise Maango Jese Tumhaare Baap Ki Thi
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
Aur Nahi Mili To Soch Lena Kaunsa Mere Baap Ki Thi? :D ;-)
Neend men ek khuwab aata hai
khuwab men aik larki ati hai.....
.
..
Larki k peeche uska baap aata hai
Phir na neend ati ha na khwab
aata hai ... :P
"Welding" और "Wedding" में क्या है फर्क है..?
दरअसल "वेल्डिंग" में पहले चिंगारी निकलती है और फिर हमेशा के लिए गठबंधन हो जाता है।
लेकिन "वेडिंग" में पहले गठबंधन होता है और जिंदगीभर चिंगारियां निकलती रहती हैं ।। :D :P
अद्भुत चोरी
एक आदमी की कार पार्किंग से चोरी हो गयी। दो दिन बाद देखा तो कार वापस उसी जगह पार्किंग में ही खड़ी थी।
अंदर एक लिफाफा था उसमे एक माफीनामा था...
"माँ की तबियत अचानक बिगड़ जाने से रातों रात बड़े अस्पताल लेकर जाना आवश्यक था।
लेकिन इतनी रात में और छुट्टियों के सीजन में गाडी मिली नहीं इसी वजह से आपकी गाड़ी को उपयोग में लेना पड़ा।
आपको तकलीफ देने के लिये खेद है....गाडी में जितना पेट्रोल था उतना ही है। उसका लाक भी ठीक करा दिया है |
आपको गाड़ी की मदद के एवज में कल रात "बाहुबली 2" सिनेमा की 5 टिकेट्स आपके परिवार के लिए कार में रखें हैं।
मुझे बड़े दिल के साथ माफ़ करिये ये विनती है आपसे..!!
चिट्ठी में स्टोरी ओरिजिनल लगने से और गाड़ी जैसी की तैसी वापस सही सलामत मिलने से परिवार शांत हो गया और दूसरे दिन "बाहुबली 2" देखने चला गया 4परिजन और एक मित्र; आखिर 6 लाख की गाड़ी वापस जो मिल गयी थी |
फिल्म देखकर रात को वापस लौटा तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सब कीमती सामान गायब था।
करीब 25-30 लाख की चोरी हो गयी थी |
बाहर टेबल पर एक लिफाफा था, जिसमे लिखा था,
"अब पता चला कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा..??" :D
कभी-कभी लगता है मेरी जिंदगी में जितने भी दुख हैं,
.
.
.
वो सब भगवान वाला मैसेज 10 लोगों को फॉरवर्ड न करने से ही आये हैं
मेरी मैथ्स की मैडम अच्छी थीं, उन्होंने ही मुझे सबसे पहले 5th क्लास में ये समझाया था कि परकार चुभोने के लिए नहीं circle बनाने के लिए होता है